logo
logo
बच्चे का सच्चा होना

कितना आसान है किसी बच्चे का सच्चा होना
छोटी सी बात पे रोना, हँसना कभी खफा होना

बड़े कब रोते है, हँसना है कब ये भी सोचते है
पत्थर बना देता है इंसान को उसका बड़ा होना

मुझसे हर बात कहती थी मेरी बेटी जब छोटी थी
मुझे अच्छा नहीं लगा उसका खामोसी से बड़ा होना

कितना आसान है किसी बच्चे का सच्चा होना
छोटी सी बात पे रोना, हँसना कभी खफा होना
                                   गोविन्द  कुंवर