हौसला
मौला हर हाल में मेरा हौसला बनाये रखना
मेरी आखरी सांस तक हौसला बनाये रखना
खाक हो जाये दश्त सारे कि आंधी तूफ़ान आये
चूजे के उड़ने तक चूजे का घोंसला बनाये रखना
माफ़ कर दो अगर किसी से कुछ गलती हुयी
मगर धोखा देने वालो से फासला बनाये रखना
मौला हर हाल में मेरा हौसला बनाये रखना
गोविन्द कुंवर