खिलखिलाते हुए बच्चे को देखकर
खिलखिलाते हुए बच्चे को देखकर
यु ही मुझे ख्याल आया
ये बच्चा रोता या फिर हंसता है
मैं आज सुबह से हंसा नहीं
क्या मेरे अंदर भी कोई बच्चा रोता होगा
बिलखते हुए बच्चे को देखकर
यु ही मुझे ख्याल आया
वो लोग काम पर कैसे जाते होंगे
जिनको घर से जाते देखकर
जब छोटा बच्चा रोता होगा
गोविन्द कुंवर