तेरे इंतजार में
न वफ़ा की उम्मीद करेंगे, न बेवफा का इल्ज़ाम देंगे
हां है या ना तू जल्दी बता,यूं कब तक इंतजार करेंगे
न तू हीर है न मैं रांझा , टाइम क्यूँ ख़राब करेंगे
तू नहीं कोई और सही, कुछ तो जुगाड़ करेंगे
तेरे इंतजार में तो सारे ऑप्शन छूट जायेंगे
गोविन्द कुंवर