किसी के दिल में रहो
किसी के दिल में रहो,किसी के लिए दिल का दरवाजा खोलो
किसी को जानु,डिअर किसी को बेवफा बोलो
तेरे इश्क में कोई रोये,तुम भी किसी के लिए रो लो
दोस्तों को खूब पिलायो, थोड़ा सा तुम भी पी लो
गर न कर सके ये सब तुम तो..................
खुदा का खौफ खाओ और राम-राम बोलो
गोविन्द कुंवर