दोनों की सोच में फर्क है क्या
बीबी सोचती है कि मैं उससे प्यार नहीं करता
मैं सोचता हूँ कि जिससे प्यार करता हूँ
वो मेरी बीबी क्यों नहीं बनती
दोनों की सोच में फर्क है क्या ?
वो सोचती है मैं राम बनू, वो मेरी सीता
मैं सोचता हूँ,मैं कृष्णा बनू ,वो मेरी रुक्मिणी
और राधा का भी प्यार बना रहे
दोनों की सोच में फर्क है क्या ?
वो सोचती है वहां नहीं जायो जहा इज्जत ना मिले
मैं सोचता हूँ कि शाम को घर ना जाये
तो और कहा जाये
दोनों की सोच में फर्क है क्या ?