तेरा प्यार ले डूबा
मुझको ये तेरा प्यार ले डूबा
गोरे हुस्न का खुमार ले डूबा
केशुओं के भंवर से निकला तो
तिरछी नजरों का वार ले डूबा
मैं इज़हार न करता तो ठीक था
गुलाबी होठों का इनकार ले डूबा
मुझको ये तेरा प्यार ले डूबा
गोरे हुस्न का खुमार ले डूबा
गोविन्द कुंवर