मेरी बातों पर मत जा
मेरी बातों पर मत जा, मेरी आँखों में देख
मेरा जिस्म तो जूठा है, मेरी रूह को देख
तू कितनी खूबसूरत है, कैसे बताऊ तुझे
ये आईना झूठ बोलता है, मेरी आँखों में देख
मैंने बोला ना जान तुझसे ही प्यार है
मेरी शायरी मेरा स्टेटस तू मत देख
गोविन्द कुंवर