logo
logo
हर बार मुझे तुम याद आये

कोई प्यार का किस्सा सुना,
किसी का किसी से मिलना हुआ 
किसी का किसी से बिछड़ना हुआ 
किस्सा हकीकत या फ़साना हुआ 
हर बार मुझे तुम याद आये 
सही में यार  बहुत याद आये 

तेरे नाम का कहीं जिक्र आया
तेरे गांव की कोई बात चली
तेरे शहर का कोई शख्स मिला
धोखे से तेरे जैसा कोई और दिखा 
हर बार मुझे तुम याद आये 
सही में यार  बहुत याद आये 
                                      गोविन्द कुंवर